जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़ेसर के आंगनबाड़ी केंद्र में 15 वित्त योजना के तहत 2 लाख 90 हजार की लागत से बाउंड्रीवॉल निर्माण का लोकार्पण जिला पंचायत के सभापति राजकुमार साहू द्वारा विधिवत नारियल तोड़कर फीता काटकर किया गया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभापति राजकुमार साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बाउंड्रीवॉल होने से आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने लिखने आये नन्हे-मुन्ने बच्चों को अब किसी तरह की परेशान नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार गांव गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है जिसे हमारे ग्रामीणजन व किसान योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर मजबूत हो रहे है। लोकार्पण कार्यक्रम को ग्राम सरपंच श्रीमति रामकुमारी यादव व आचार्य अमित मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अमित सिंह, नवल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार यादव, गंगा राम बरेठ, राजेश यादव, रवि यादव, हेमंत साहू, दिनेश पाडेय, धनपति करियारे, गणेश राम यादव, हर कुमार साहू, प्रिती यादव, भगवती यादव, सेवती बरेठ, धनबाई सूर्यवँशी, महेंद्र सूर्यवँशी, इदल सिंह राठौर रामसनेही यादव निशा साहू, श्यामा देवी राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन रवि यादव ने किया।