जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के कई शासकीय स्कूलों का डीईओ भारती वर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीईओ ने सारागांव के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में सफाई व्यवस्था में बदहाली देखी और फिर डीईओ ने प्राचार्य को फटकार लगाई है. साथ ही, आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि डीईओ ने बम्हनीडीह बीईओ ऑफिस, हाईस्कूल भंवरेली, पंडित दीवान शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय अफरीद का निरीक्षण किया. इसके बाद सारागांव के स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां साफ सफाई को देखकर डीईओ ने प्राचार्य को फटकार लगाई है.