JanjgirChampa News : डीईओ ने किया शासकीय स्कूलों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था नहीं होंने पर प्राचार्य को लगाई फटकार, दिए निर्देश

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के कई शासकीय स्कूलों का डीईओ भारती वर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीईओ ने सारागांव के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में सफाई व्यवस्था में बदहाली देखी और फिर डीईओ ने प्राचार्य को फटकार लगाई है. साथ ही, आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : मवेशी तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 25 मवेशी को ले जा रहा था माजदा वाहन से

आपको बता दें कि डीईओ ने बम्हनीडीह बीईओ ऑफिस, हाईस्कूल भंवरेली, पंडित दीवान शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय अफरीद का निरीक्षण किया. इसके बाद सारागांव के स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां साफ सफाई को देखकर डीईओ ने प्राचार्य को फटकार लगाई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

error: Content is protected !!