Nand Kumar Sai On Sanatan: कांग्रेस नेता ने दिखाया I.N.D.I.A गठबंधन को आइना, बोले- सनातन को लेकर जिसने भी बयान दिया उसे इस धर्म की समझ नहीं

रायपुर. सनातन धर्म को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है, इसी बीच छत्तीसगढ़ के आदिवासी कांग्रेस नेता जो कि हालही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने सनात विरोधियों को आइना दिखा दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा ​है कि जिनसे भी यह बयान दिया उन्हें सनातन की समझ नहीं है। सनातन संपूर्ण मानव जाति का कल्याण सोचने वाला धर्म है।



जाहिर है कि नंदकुमार साय ने इंडिया गठबंधन के दलों को आइना दिखा दिया है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए हैं नंदकुमार साय इंडिया गठबंधन के दल ने एचआईवी, डेंगू से तुलना की थी। इसके साथ ही आदिवासी हिंदू नहीं जैसे मुद्दे पर भी नंद कुमार साय ने बात रखी। उन्होंने कहा कि यह समाज को दिग्गभ्रमित करने की कोशिश है, यह केवल आदिवासी समाज की बात नहीं, छत्तीसगढ़ में 58 गांव के साहू ने खुद को हिंदू मानना बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि पंजाब के सिख भी हिंदू होने से इनकार कर रहे हैं, मेरा मानना है आदिवासी हिंदू को ही रिप्रजेंट करते हैं । हमारे ऋषि मुनि भी यही कह गए। बता दें कि पूर्व भाजपा नेता नंदकुमार साय अब कांग्रेस में हैं और वे सीएसआईडीसी के अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!