Sakti Big Update : नहाने के दौरान 2 युवक नाला में डूबने का मामला, घटना स्थल से 3 किमी दूर मिला एक युवक का शव, दूसरे युवक की खोजबीन जारी, मौके पर गोताखोरों और मालखरौदा पुलिस की टीम मौजूद

सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के कनईडीह-नगझर के बगान नाला में डूबे 2 युवक में से एक युवक का शव घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर नवापारा गांव में नाला के किनारे मिला है. दूसरे युवक की खोजबीन की जारी रही है. मौके पर गोताखोरों और मालखरौदा पुलिस की टीम मौजूद है.



मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे बिहार के रहने वाले दो युवक तबरेज आलम और महताब आलम जो पास के क्रेशर उद्योग में कार्यरत थे. 6 लोगों के साथ कनईडीह-नगझर के बगान नाला में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तबरेज आलम और महताब आलम नाला में डूबकर बह गए. सूचना के बाद तत्काल मौके पर मालखरौदा पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Accident : बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया, 5 गम्भीर लोग बिलासपुर रेफर, अलग-अलग जगह लोगों को कुचला... डिटेल में पढ़िए...

1 घंटे तक गोताखोरों की टीम में खोजबीन की, लेकिन दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया था. रात्रि में सक्ती एएसपी गायत्री सिंह भी पहुंची हुई थी. आज सुबह घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर नवापारा गांव में नाला के किनारे तबरेज आलम का शव मिला है, वहीं एक और युवक महताब खान की खोजबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Marpit : पामगढ़ में युवक को समझाइश देना महंगा पड़ गया, उन्हीं 3 युवकों ने ही मिलकर उसकी पिटाई कर दी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!