Sakti Big News : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर

सक्ती. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सक्ती ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत तहसील डभरा निवासी अनिल चन्द्रा पिता श्याम लाल चन्द्रा उम्र 40 वर्ष को आदेश दिया है कि 24 घंटे के भीतर जिला सक्ती तथा समीपवर्ती राजस्व जिला जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ सारंगढ़-बिलाईगढ़, बिलासपुर, जशपुर, बलौदाबाजार-भाठापारा जिले क्षेत्र से 01 वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जावे। इसके साथ ही आदेश लागू रहने तक बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिये सक्ती जिला एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने तथा आदेश का तत्काल पालन किये जाने का आदेश दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

error: Content is protected !!