मशहूर होने के लिए सेना के जवान ने दोस्त से खुद को पिटवाया, फिर पीठ पर लिखवाया ‘PFI’, अब हिरासत में

कोल्लम: केरल के कोल्लम में भारतीय सेना के एक जवान (Indian Army soldier) पर हमले का मामला फर्जी निकला है. केरल पुलिस ने सेना के जवान और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है. दक्षिणी केरल जिले में रहने वाले जवान ने पहले दावा किया था कि उसके घर के बाहर उस पर हमला किया गया. अज्ञान हमलावरों ने पिटाई के बाद उसकी पीठ पर ग्रीन पेंट से ‘PFI’लिख दी थी. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जवान ने खुद अपने दोस्त से पिटाई करवाई थी और उसे ही अपनी पीठ पर ‘PFI’लिखने को कहा था. उसने लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने के लिए ऐसा किया था.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

दरअसल, सेना में सिपाही शाइन कुमार ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि छह हमलावरों ने उस पर हमला किया. हमलावरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. फिर मुंह पर टेप चिपका दिया. पिटाई के बाद उसकी पीठ पर हरे रंग की स्याही से PFI लिख दिया. जांच में पूरा मामला फर्जी निकला.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिपाई शाइन कुमार ने जो दावा किया था वह झूठा निकला. उन्होंने बताया कि गलत बयान देने के लिए दोस्त ने उसका साथ दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिपाही शाइन कुमार और उसके दोस्त के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

दोस्त ने दावा किया कि शाइन कुमार ने उससे अपनी पीठ पर ‘पीएफआई’ लिखने और उसे पीटने के लिए कहा था. दोस्त ने बताया, “मैं नशे में था, इसलिए मैंने शुरू में डीएफआई लिख दिया था, लेकिन बाद में मुझे इसे ठीक करना पड़ा और PFI लिखना पड़ा.” शाइन ने मुझपर उसे पिटने का दबाव भी बनाया. लेकिन मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं नशे में था.”

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

दोस्त ने दावा किया, “फिर उसने मुझसे उसे जमीन पर खींचने और पटकने के लिए कहा. नशे की हालत में मैं ऐसा नहीं कर सका. इसलिए उसने मुझसे उसके मुंह और हाथों पर टेप लगाने और फिर वहां से चले जाने को कहा. मैंने वैसा ही किया.”

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!