World Cup 2023: फूड डिलीवरी ब्वॉय सहित इन 4 युवाओं की चमकी किस्मत, नीदरलैंड्स टीम ने किया सेलेक्ट

नई दिल्ली. भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत में एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने वाली है, जिसके लिए नीदरलैंड्स ने स्थानीय गेंदबाजों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जो टीम के लिए नेट्स में गेंदबाजी कर सकें।



नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए 10 हजार लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से चार लोगों को चुना गया है। इन चारों में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की किस्मत खुल गई है। 29 वर्षीय लोकेश कुमार चेन्नई में फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। इनका चयन नीदरलैंड्स के लिए नेट में गेंदबाजी करने के लिए हुआ है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : टेमर गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा आयोजित, सरपंच चंद्रकुमार सोनी होंगे शामिल

Thank you for the overwhelming response to our net bowlers hunt, India. Here the 4 names who will be part of the team’s #CWC23 preparations. 🙌 @ludimos pic.twitter.com/arLmtzICYH

— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) September 19, 2023
इन गेंदबाजों का भी हुआ है चयन
लोकेश कुमार लेग स्पिनर हैं। उन्हें नीदरलैंड्स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना जाना उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। वह अलूर में नीदरलैंड्स के लिए ट्रेनिंग कैंप के दौरान गेंदबाजी करेंगे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

नेट में करेंगे गेंदबाजी
लोकेश कुमार के अलावा नीदरलैंड्स ने तीन और युवाओं का चयन किया है। इनमें हेमंत कुमार, राजमणि प्रसाद और हर्ष शर्मा शामिल हैं। हेमंत कुमार बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज हैं। राजमणि प्रसाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट गेंदबाजी कर चुके हैं। हर्ष शर्मा बाएं-हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।

error: Content is protected !!