जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने अधिक आवाज में डीजे साउंड चलाने वाले आरोपी डीजे संचालक किशन पटेल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. साथ ही, डीजे एवं माल वाहक वाहन को जब्त किया है.
चांपा पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि मारुति टाउन शिप के पास आम रोड में डीजे साउंड अधिक आवाज में चलाया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और अधिक आवाज में डीजे साउंड चलाने वाले आरोपी डीजे संचालक किशन पटेल को गिरफ्तार किया है. साथ ही, डीजे एवं माल वाहक वाहन को जब्त किया है.
पुलिस ने बसंतपुर गांव निवासी आरोपी डीजे संचालक किशन पटेल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5, 15 के तहत कार्रवाई की है.