FD में लगाया है पैसा! मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालने पर RBI ने जारी किया नया नियम, जानें पूरी जानकारी..

अगर आपने फिक्स्ड डिपोजिट (fixed deposit) में पैसा लगाया है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-कॉलेबल टर्म डिपॉजिट (Non-Callable Term Deposit) की पेशकश के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है। यानी आप अब मेच्योरिटी से पहले 1 करोड़ रुपये तक की सभी सावधि जमाओं (FD) में समय से पहले निकासी (FD new rule) कर पाएंगे। यहां बता दें, बैंक दो तरह की एफडी (Bank FD) ऑफर करता है। एक कॉल करने योग्य और दूसरा, नॉन-कॉल करने योग्य। कॉल करने योग्य जमा में समय से पहले निकासी की परमिशन होती है, जबकि नॉन-कॉल योग्य जमा में इसकी परमिशन नहीं दी जाती है।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : नगर पंचायत अड़भार में अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े हुई शामिल, पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना की, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा रहे मौजूद

 

 

 

 

जानें क्या है अब नया नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 26 अक्टूबर को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि नॉन-कॉलेबल एफडी (Non-callable FD) की पेशकश के लिए न्यूनतम राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया जा सकता है, यानी एक करोड़ रुपये और उससे कम राशि के लिए कस्टमर्स से स्वीकार की जाने वाली सभी घरेलू सावधि जमाओं में समय से पहले निकासी की सुविधा होगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,ये निर्देश नॉन रेसिडेंट (बाहरी) रुपया (एनआरई) जमा /ऑर्डिनरी नॉन रेसिडेंट (एनआरओ) जमा के लिए भी नए नियम (FD new rule) लागू होंगे।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : खैरा में 5 दिवसीय आयोजित रामचरिस मानस में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक पटेल हुए शामिल, कहा, 'धार्मिक एवं सद्भावना को इस तरह आयोजनों से मिलता है बढ़ावा'

 

 

 

 

पहले के नियम में क्या था प्रावधान

बैंकों को समय से पहले निकासी के ऑप्शन के बिना एफडी की पेशकश करने की आजादी होगी। बशर्ते कि 15 लाख रुपये और उससे कम राशि के लिए कस्टमर्स से स्वीकार की गई (सिंगल या ज्वाइंट) सभी सावधि जमाओं (फिक्स्ड डिपोजिट) में समय से पहले निकासी की सुविधा होगी। अब इसी नियम में संशोधन कर दिया गया है। एनआरई/एनआरओ अकाउंट होल्डर के लिए 1 करोड़ रुपये तक की एफडी (fixed deposit) जमा राशि पर मेच्योरिटी से पहले निकासी का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़े -  Baradwar Big News : डूमरपारा के देशी एवं विदेशी लाइसेंसी अहाता में 3 नकाबपोश बदमाशों ने काउंटर में लगाई आग, जान से मारने की दी धमकी, एसपी ऑफिस और बाराद्वार थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग

Related posts:

error: Content is protected !!