Janjgir Big Arrest : पेपर मिल में डकैती करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी में शामिल गार्ड और खरीददार कबाड़ी भी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 112 किलो तांबा जब्त, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बिरगहनी गांव के मध्य भारत पेपर मिल से डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गार्ड और सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल हैं. मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 112 किलो तांबा का क्वायल, घटना में प्रयुक्त 2 कार, 1 बुलेट बाइक, 4 मोबाइल और गैस कटर को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 395 के तहत FIR दर्ज किया है. प्रकरण में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

दरअसल, पन्नालाल शर्मा ने बताया बिरगहनी के मध्य भारत मिल में 08-09 अक्टूबर की रात में लगभग 7 से 8 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डकैती करने की नीयत से मिल अंदर घुसकर ट्रांसफार्मर का क्वायल और अन्य सामान चोरी कर कार में ले गए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने मध्यभारत पेपर मिल के गार्ड समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!