Janjgir News : कलेक्टोरेट बना प्रचार-प्रसार का केंद्र, मकान किराये के लिए दीवार में लगाया गया पॉमप्लेट, अफसरों को नहीं कोई सरोकार

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कलेक्टोरेट की दीवार प्रचार-प्रसार का केंद्र बन गया है और मकान किराये के लिए पॉमप्लेट चस्पा किया गया है, लेकिन हैरानी की बात है कि अफसरों को कोई सरोकार नहीं है और सरकारी दफ्तर में ऐसी हरकतों पर रोक नहीं लग रही है.



आपको बता दें कि कलेक्टोरेट परिसर में धारा 144 लागू रहती है, लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टोरेट को भी लोग नहीं छोड़ रहे हैं. यहां की दीवार पर मकान किराये का पाम्पलेट चस्पा किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

बड़ी बात यह भी है कि अभी कलेक्टोरेट की दीवार पर यह विज्ञापन चस्पा किया गया है, लेकिन आने वाले समय में इसे देखकर अन्य लोग भी ऐसा कर सकते हैं. हालांकि, इन बातों से प्रशासन के अफसरों को कोई सरोकार नहीं है, तभी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब देखना होगा कि खबर प्रसारित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों का क्या रुख रहता है ?

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!