जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने वकील के ऑफिस से कोरा स्टाम्प सहित अन्य सामग्री की चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत FIR दर्ज किया है.
दरअसल, जांजगीर के पुरानी सिविल कोर्ट में वकील महारथी बघेल का आफिस है, जिसे बंद कर घर चले गए थे, जब वे वापस पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और भीतर से कोरा स्टाम्प सहित 9 हजार 6 सौ रुपये की सामग्री की चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.