जांजगीर-चाम्पा. कृषि उपज मंडी नैला के भारसाधक समिति के अध्यक्ष पद से व्यास कश्यप ने इस्तीफा दे दिया है. कृषि विपरण के संचालक को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें संचालक कृषि विपरण रायपुर के द्वारा आदेश अनुसार, उन्हें कृषि उपज मंडी नैला के भार साधक समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद विस चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है, इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है.