JanjgirChampa Action : गौण खनिज का अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 22 वाहन जब्त, खनिज अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला खनिज जॉच दल द्वारा जांजगीर चांपा के बम्हनीडीह एवं गोविन्दा क्षेत्रांर्गत औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौण खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए 06 ट्रैक्टर वाहनों पर कार्यवाही किया जाकर थाना बम्हनीडीह में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके साथ ही खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त टीम द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखरा, पीथमपुर, नवागढ़, जांजगीर चांपा, बूचीहरदी, करमंदा, नवागांव, भादा, अकलतरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया,



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

जिसमें खनिज रेत के 8 ट्रैक्टर, खनिज निम्न श्रेणी चूनापत्थर के 03 ट्रैक्टर, 01 हाईवा, 01 टिप्पर, 02 ट्रेलर, खनिज ईट के 01 कुल 16 वाहनों पर अवैध परिवहन करते पाये जाने के कारण, वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इस प्रकार कुल 22 वाहनों पर कार्यवाही किया गया है।

जिला जांजगीर चांपा में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जावेगा तथा अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

error: Content is protected !!