जांजगीर-चाम्पा. महिला से छेड़छाड़ के मामले में अकलतरा पुलिस ने 2 आरोपी अभिषेक भारते और शेखर कंवर को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दोनों आरोपी अकलतरा के अम्बेडकर चौक के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि शाम को महिला घर में अकेली थी, तभी दो बदमाश उसके घर में घुसे और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की, इसके बाद महिला ने थाना में रिपोर्ट लिखाई है.
मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक भारते और शेखर कंवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (ख), 458, 323, 33 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.