JanjgirChampa Arrest : महिला से छेड़छाड़ का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. महिला से छेड़छाड़ के मामले में अकलतरा पुलिस ने 2 आरोपी अभिषेक भारते और शेखर कंवर को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दोनों आरोपी अकलतरा के अम्बेडकर चौक के रहने वाले हैं.



गौरतलब है कि शाम को महिला घर में अकेली थी, तभी दो बदमाश उसके घर में घुसे और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की, इसके बाद महिला ने थाना में रिपोर्ट लिखाई है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक भारते और शेखर कंवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (ख), 458, 323, 33 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

error: Content is protected !!