JanjgirChampa Complain : तार जाली और पौधे को बदमाशों ने तोड़कर फेंका, बिर्रा थाने में हुई शिकायत, फुटबाल क्लब और क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा मैदान के पास रोपे गए थे पौधे

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव के मैदान के पास फुटबॉल क्लब और क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मैदान के पास पौधे रोपे गए थे, जिसे बदमाशों के द्वारा पौधे और तार जाली को तोड़कर फेंक दिया गया है. सदस्यों ने मामले की शिकायत बिर्रा थाने में की है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

फुटबॉल क्लब और क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया कि मैदान के पास पौधरोपण किया गया था. रोपे गए पौधे और तार जाली को अज्ञात बदमाशों के द्वारा तोड़कर फेंक दिया गया है. पूर्व में भी बदमाशों द्वारा पौधे को उखाड़कर फेंका गया था. मामले की शिकायत बिर्रा थाने में की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!