जांजगीर-चाम्पा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर देश का पहला किसान स्कूल बहेराडीह में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वछता अभियान चलाई जा रहीं है। इस पखवाड़ा का समापन कल 2 अक्टूबर को होगा। 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने स्थानीय जिले के अलावा पडोसी कोरबा जिला मुख्यालय में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान और राजस्व विभाग के रजिस्टार परिसर में किसानों ने श्रमदान किया।इस मौके पर अभियान में डायरेक्टर किरण कुमार लुगुन, गणेश उरांव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीपीएम राजू श्रीवास, जॉन मिंज, फेकेल्टी गौतम कुमार जांगड़े, सुरंजना विश्वाल, प्रहलाद, आयुष कुमार, यशवंत कुमार,गोमती,किसान स्कूल संचालक दीनदयाल यादव,औराकछार से मनीषा यादव, आंचल यादव पाली ब्लॉक के किसान घासीराम मरावी, रोहित कुमार यादव, रामनारायण मरावी, लक्ष्मण यादव, राकेश मरावी, रोहित कंवर, महिपाल कंवर, रोहित कंवर, सनत कुमार यादव, गुलशन कुमार महिलांगे, नन्दकिशोर मरकाम, मिथलेश कंवर, ज्योति मरावी, दुर्गा सरोते, रागनी नेटी, सरिता ओड़े, सरस्वती कमरो, साधना कंवर, तिलेशरी मरावी, नितेश कंवर, मनोरंजन कंवर, पंकज कंवर, बिनोद कुमार, फुलेश्वर, बृजपाल, बचपाल सिंह, नवल सिंह मरावी,गोपालपुर, बड़ेबांका, अलगीडांड, माँगामाड़, केराकछार, बम्हनीकोना हरदी बाजार, ढोलपुर, खराबहार, ओलको, आदि गाँव के किसान शामिल हुए.
किचन गार्डन का बताया महत्व,
किसान स्कूल की टीम छत्तीसगढ़ के अनेकों राज्यों में जाकर जैविक क़ृषि बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती अभियान चला रहीं है। बिलासपुर, रायपुर, नारायणपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगाव, कवर्धा, महासमुंद जशपुर, सरगुजा, कोरिया और कोरबा आदि जिले के अनेकों गावों के किसानों को प्राकृतिक खेती अर्थात जैविक खेती का महत्व बताया जा रहा है। किसान स्कूल की इस मुहिम को किसानों का बहुत ही अच्छा समर्थन मिल रहा है, वहीं शासन प्रशासन ने इस अभियान की सराहना किया है। हरेक किसानों को अपने बाड़ी में जैविक पद्धति से किचन गार्डन तैयार करने जागरूक किया जा रहा है।