रायपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के प्रशासनिक महकमे में फेरबदल किया गया है। पिछले दिनों हटाए गए बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टरों की जगह पर नए अफसर की नियुक्ति की गई है।
आदेश के मुताबिक़ अवनीश शरण को बिलासपुर जबकि कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में आईएएस इफ़्फ़त आरा को नान में पदस्थ किया गया है।