42 की उम्र में किया डेब्यू, ऋषि कपूर-अक्षय कुमार की बनी ऑनस्क्रीन मां, बॉलीवुड से दूर अब ये काम करने को मजबूर…

नई दिल्ली. साल 1978 में शशि कपूर की फिल्म ‘जुनून’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सुषमा सेठ ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उन्होंने ज्यादातर मां के किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता है. अपने करियर में उन्होंने शाहरुख से लेकर, ऋषि कपूर, अक्षय कुमार तक की मां के रोल निभाए हैं.



 

 

 

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सुषमा सेठ ने भले ही अपने अभिनय सफर की शुरुआत ढलती उम्र में छोटे छोटे किरदार निभाकर की थी. लेकिन उन्होंने फिल्मों में हमेशा वहीं किरदार निभाए जिन्होंने दर्शकों के जहन में गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने 70, 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में वो रोल निभाए जो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. एक्टिंग की दुनिया में देर से दस्तक देने के बाद उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपने अभिनय का लोह मनवाया.

 

 

 

 

ढलती उम्र में किया डेब्यू

सुषमा सेठ ने अपने करियर में टीवी और फिल्मों दोनों ही जगह काम किया. हालांकि फिल्मों में जाने का सपना पूरा करने में उन्हें काफी समय लगा था. 42 साल की उम्र में उन्होंने शशि कपूर की फिल्म फिल्म‘जुनून’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में श्रीदेवी के साथ नगिना, अक्षय कुमार के साथ धड़कन और चांदनी जैसी फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए जो लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.

 

 

 

 

1989 में दी ये ब्लॉकबस्टर

साल 1989 में यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म ‘चांदनी’ ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लव टायंगल लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में चांदनी की सास और ऋषि कपूर की मां का किरदार अभिनेत्री सुषमा सेठ ने ही निभाया था. फिल्‍म में उनका किरदार थोड़ा ग्रे शेड लिए हुए था. लेकिन उन्होंने अपने किरदार से इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से भी खूब नाम कमाया. ये फिल्म उनके करियर की एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी. ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.

 

 

 

 

बता दें कि जहां एक दौर में निरुपा रॉय बेबस मां के किरदार में नजर आती थीं वही सुषमा सेठ ने अपने करियर में अकड़ू और अमीर दादी या नेगेटिव रोल वाली सासू मां के किरदार निभाए हैं. अपने करियर में उन्होंने ‘सिलसिला’, ‘प्रेम रोग’, ‘तवायफ’, ‘नागिन’, ‘निगाहें’, ‘दीवाना’, ‘चांदनी’, ‘धड़कन’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्मों कई शानदार किरदार निभाए हैं. अब बीते कुछ सालों से वह एक एनजीओ में काम कर रही है जहां वह डांस सीखाती हैं.

error: Content is protected !!