सक्ती. जैजैपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गा लाल केंवट ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा.
यहां दुर्गा लाल केंवट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी, शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर जैजैपुर विधानसभा में आप की जीत दर्ज होगी. 10 साल से बसपा के विधायक हैं, लेकिन विकास नहीं हुआ है. शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था कहीं नहीं है.
विधायक, केवल अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. शिक्षा-स्वास्थ्य और बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब मॉडल को छत्तीसगढ़ और जैजैपुर विधानसभा में लाएंगे.