श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली FCRA से मान्यता, विदेश में रहने वाले भक्त भी कर सकेंगे रामलला की ‘सेवा’

Shri Ram Janmbhoomi: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बुधवार (18 अक्टूबर) को एक बड़ी जानकारी साझा की. ट्रस्ट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया गया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत स्वैच्छिक योगदान प्राप्त करने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के FCRA विभाग ने मान्यता प्रदान कर दी हैं.



 

 

 

ट्रस्ट की ओर से ट्वीट में कहा गया कि विदेशी स्त्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में ही स्वीकार होगा. ये भी कहा गया कि अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 

 

 

 

कब होगी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा?

अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर में अगले साल 2024 में 17 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. एक दिन पहले ही यानी 17 अक्टूबर को राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से शेयर की गई थीं.

 

 

 

इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता और सुंदरता मनमोहक नजर आ रही है. बता दें कि अभी राम मंदिर के केवल एक हिस्से का ही निर्माण पूरा होने की जनवरी तक संभावना है. अन्य हिस्सों के निर्माण का कार्य भी जारी है, जो कुछ और समय ले सकता है.

error: Content is protected !!