5 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर, 4 साल में शुरू की थी गायिकी, संजय लीला भंसाली की वजह से रातोंरात बनीं स्टार…

नई दिल्ली: मां के साथ तस्वीर में नजर आ रही प्यारी बच्ची ने जब 6 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया था, तब किसने सोचा होगा कि एक दिन उनकी तुलना लता मंगेशकर से होगी. बच्ची 39 साल की हैं, बॉलीवुड में अपने 24 साल लंबे करियर में अब तक 5 नेशनल अवॉर्ड सहित ढेरों अवॉर्ड जीत चुकी हैं. सिंगर को 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में तमिल फिल्म ‘Iravin Nizhal’ के गाने ‘Mayava Chayava’ के लिए 5वें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. क्या आपने उन्हें पहचाना?



 

 

 

हम श्रेया घोषाल के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने 4 साल की उम्र में गायिकी शुरू कर दी थी और 16 की उम्र में रियलिटी शो ‘सा रे गा मा’ जीत लिया था. संजय लीला भंसाली की मां का भी श्रेया घोषाल की गायिकी पर ध्यान गया. नतीजतन, फिल्ममेकर भी उनकी गायिकी के मुरीद हो गए. उन्होंने ‘देवदास’ में श्रेया को 5 सॉन्ग गाने का मौका दिया.

 

 

 

‘देवदास’ की रिलीज के साथ श्रेया घोषाल की गायिकी के भी चर्चे होने लगे, जिसका क्रेडिट संजय लीला भंसाली को दिया गया. दरअसल, संजय लीला भंसाली की मां ‘सा रे गा मा पा’ में श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस देखकर इतनी प्रभावित हुई थीं कि उन्होंने बेटे को उनकी गायिकी पर ध्यान देने के लिए कहा, जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म ‘देवदास’ में कास्ट कर लिया. सिंगर ने गाने ‘बैरी पिया’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड जीता. श्रेया ने आगे ‘पहेली’ के गाने ‘धीरे जलना’, ‘जब वी मेट’ के गाने ‘यह इश्क हाय’ के लिए भी नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था.

 

 

 

 

39 साल की श्रेया घोषाल ने चौथी बार नेशनल अवॉर्ड 2010 में मराठी गाने ‘Jiv Dangla’ और फिल्म ‘अंतहीन’ के गाने ‘Pherari Mon’ के लिए जीता था. उनकी विदेशों में भी लोकप्रियता कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें अमेरिका के ओहियो में सम्मानित किया गया था, जहां के गवर्नर टेड ट्रिकलैंड ने 26 जून 2010 को ‘श्रेया घोषाल डे’ के तौर पर मनाने की घोषणा की.

 

 

 

श्रेया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे 5 बार फोर्ब्स की इंडिया की 100 सेलिब्रिटी सूची में शामिल रह चुकी हैं. वे पहली भारतीय गायिका भी हैं, जिनका दिल्ली में स्थित मादाम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैचू है. श्रेया घोषाल सैंकड़ों गाने गा चुकी हैं.

 

 

 

 

श्रेया घोषाल ने अपने बचपन के दोस्त और एंटरप्रिन्योर शिलादित्य मुखोपाध्याय को करीब 9 साल डेट कियी था, जिसके बाद उन्होंने 5 फरवरी 2015 को उनसे शादी कर ली थी. वे आज एक बेटे की मां है. खबरों की मानें, तो उनकी नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये बताई जाती है.

error: Content is protected !!