नई दिल्ली: टीवी शो की शूटिंग के दौरान कार हादसे का शिकार होने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्यू फ्लिंटॉफ को अब 9 मिलियन पाउंड (करीब 91 करोड़ रुपये) का मुआवजा मिलेगा. फ्लिंटॉफ पिछले साल शो ‘टॉप गियर’ के दौरान कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. फ्लिंटॉफ और बीबीसी के बीच मुआवजे को लेकर समझौता हो गया है, जिसके तहत बीबीसी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को 91 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी.
बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ पिछले साल दिसंबर में बीबीसी के लोकप्रिय ऑटो शो टॉप गियर के लिए शूटिंग करते वक्त कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके चेहरे पर चोट आई थी. हादसे के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया था. ये हादसा साउथ लंदन के डनफोल्ड पार्क एयरोड्रम में हुआ था. वो कार हादसे के करीब 9 महीने बाद सितंबर में सार्वजनिक रूप से नजर आए थे. वो सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के बैकरूम स्टाफ में जुड़े थे. उन्हें इसके लिए कोई सैलरी नहीं मिली थी.
एक प्रवक्ता ने कहा, “बीबीसी स्टूडियो एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फ्रेडी) के साथ एक समझौते पर पहुंचा है. हमारा मानना है कि हम उनके निरंतर पुनर्वास, काम पर लौटने और भविष्य की योजनाओं का समर्थन करते हैं. हमने फ्रेडी से ईमानदारी से माफी मांगी है और उनके ठीक होने में अपना समर्थन करना जारी रखेंगे.”
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 227 मैच में 400 विकेट लिए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले.