पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आगामी वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने को बेकरार हैं। अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले शाहीन अफरीदी के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
शाहीन अफरीदी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकते हैं। अफरीदी को वनडे प्रारूप में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए 14 विकेट की दरकार है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 44 वनडे में 23.36 की औसत से 86 विकेट चटकाए हैं।
किसके नाम है रिकॉर्ड
पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इस समय सकलैन मुश्ताक के नाम दर्ज है। सकलैन मुश्ताक ने 53 वनडे में 100 विकेट चटकाए थे। अगले 8 वनडे में अगर शाहीन अफरीदी 14 विकेट ले लेते हैं तो सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन जाएंगे।
वैसे, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो वकार यूनिस (59 वनडे) लिस्ट में टॉप पर हैं। अफरीदी के पास वकार को पीछे छोड़ने के लिए 14 वनडे का अंतर बचा है। 23 साल के शाहीन चाहेंगे कि आगामी वर्ल्ड कप में 100 विकेट का आंकड़ा पार करते हुए पाकिस्तान को चैंपियन बनाएं।
पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
सकलैन मुश्ताक – 53 मैच
वकार यूनिस – 59 मैच
शोएब अख्तर – 60 मैच
नावेद उल हसन – 65 मैच
उमर गुल – 67 मैच
वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम है दर्ज
वैसे, वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने के नाम दर्ज है। संदीप ने केवल 42 मैचों में 100 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं। खान ने 44 मैचों में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया।
वनडे प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
संदीप लामिछाने (नेपाल) – 42
राशिद खान (अफगानिस्तान) – 44
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 52
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) – 53
शेन बांड (न्यूजीलैंड) – 54