Press "Enter" to skip to content

यूट्यूबर्स को इस पंडाल में नहीं होगी जाने की इजाजत, नो एंट्री का नोटिस वायरल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां दो महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं. देश-विदेश से कलाकार यहां पहुंचते हैं और नायाब कलाकारी का नमूना पेश करते हैं. दुर्गा मां की प्रतिमा से लेकर पंडाल सभी को बड़े ही भव्य और यूनिक स्टाइल में तैयार किया जाता है. यहां पंडालों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है और कई बार तो भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स की मौजूदगी की वजह से शानदार पूजा पंडाल अक्सर वायरल हो जाते हैं, लेकिन शायद इस साल ऐसा न हो, क्योंकि कोलकाता के कुछ पूजा पंडालों में यूट्यूबर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.



इसे भी पढ़े -  नवंबर के ICC Men's Player of the Month विजेता के नाम की हुई घोषणा, इस कंगारू बल्लेबाज के सिर सजा ताज, ये भारतीय छूटा पीछे

दुर्गा पूजा पंडाल की मेजबानी करने वाले कोलकाता स्थित क्लब, पूर्वाचल शक्ति संघ के पंडाल से ली गई तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में पंडाल के बाहर लिखी सूचना नजर आती है, जिसमें लिखा है, ‘नो यूट्यूबर्स अलाउड’. इस नोटिस को शेयर करते हुए एक एक्स (ट्विटर) यूजर स्वाति मोइत्रा ने लिखा, ‘कोलकाता के पूजा कर्ताओं को यह मिल गया है.’

नेटिजन्स ने किया फैसले का समर्थन

इस नोटिस के सामने आने के बाद इस पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह हर जगह होना चाहिए, ये आजकल उपद्रव मचा रहे हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यह एक अच्छा निर्णय है.’ एक यूजर ने एक मॉल में भीड़भाड़ का उदाहरण देते हुए इस निर्णय का समर्थन करते हुए लिखा, ‘पिछले रविवार को, एक्सिस मॉल में लगभग भगदड़ जैसी स्थिति थी. अधिकांश दिनों में मुश्किल से 100-150 लोगों को इधर-उधर घूमते देखा जा सकता है. उस दिन सुरक्षा को प्रवेश बंद करना पड़ा, क्योंकि हजारों लोग किसी यूट्यूबर के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए वहां जमा हो गए थे.’

इसे भी पढ़े -  IPL 2024: MS Dhoni से ज्यादा है इन कप्तानों की सैलरी, देखिए आईपीएल के सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट

Related posts:

इसे भी पढ़े -  Sunny Deol: बचपन से इस बीमारी से जूझ रहे हैं सनी देओल, खुद 'गदर 2' एक्टर ने पहली बार किया खुलासा
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!