मुंबई: पिछले बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को उसके वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार रात अंग्रेजों को 229 रन से रौंद डाला। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (109) के तूफानी शतक के बूते सात विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। यह विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई। रीस टॉपली इंजर्ड होने के चलते बल्लेबाजी करने नहीं आए। साथ ही यह वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ही 1999 के विश्व कप में उसे 122 रन से हराया था।
वनडे इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत
भारत- 317 रन VS श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम 2023
जिम्बाब्वे- 304 रन VS यूएसए, हरारे 2023
न्यूजीलैंड- 290 रन VS आयरलैंड, अबरदीन 2008
ऑस्ट्रेलिया- 275 रन VS अफगानिस्तान, पर्थ 2015
साउथ अफ्रीका- 272 VS जिम्बाब्वे, बेनोनी 2010
इंग्लैंड पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा
इस हार के साथ अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच चुका है। चार मैच में उसने सिर्फ एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता है।
अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और आज साउथ अफ्रीका से उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड का नेट रनरेट -1.248 पर आ चुका है। इंग्लैंड के अगले दोनों मैच मुश्किल है। 26 तारीख को उसे श्रीलंका से चेन्नई में भिड़ना है तो 29 तारीख को भारत से लखनऊ में टक्कर होगी। स्लो विकेट पर पूरी उम्मीद है कि इंग्लिश बल्लेबाज फिरकी में फंसेगे। ऐसे में एक हार भी उसकी उम्मीदें तोड़ने को काफी है।
वर्ल्ड कप इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया- 275 रन VS अफगानिस्तान, पर्थ 2015
इंडिया- 257 रन VS बरमुडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
साउथ अफ्रीका- 257 रन VS वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
ऑस्ट्रेलिया- 256 रन VS नमीबिया, पोस्टरफूर्म 2003
श्रीलंका- 243 रन VS बरमुडा, पोस्ट ऑफ स्पेन, 2007