Action Against Congress leaders: बड़ी खबर! पार्टी से बाहर किए गए 21 नेता, कांग्रेस से बगावत करने पर हुई कार्रवाई…पढ़िए

रायपुर/ पेंड्रा। कांग्रेस पार्टी ने कई जिलों से 15 लोगों को निष्कासित कर दिया है, कांग्रेस ने इन नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है। लोरमी से सागर बैज, पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन निष्कासित किए गए हैं, सरायपाली किस्मतलाल नंद, बिल्हा से गुड्डू महराज निष्कासित किए गए हैं, वहीं रायपुर उत्तर से आनंद कुकरेजा निष्कासित किए हैं।



गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेस से बगावत करने वाले 6 कांग्रेसी नेता निष्कासित किए गए हैं, जिनमे कांग्रेस से अलग होकर जेसीसीजे पार्टी के मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज सहित 6 लोग कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए हैं। जिला कांग्रेस की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि गुलाब राज, सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत श्याम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर पटेल, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मुद्रिका सर्राटी सहित नारायण आर्मो और गुलाब सिंह को कांग्रेस पार्टी अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

बता दें कि गुलाब राज साल 2018 में कांग्रेस पार्टी की टिकट से मरवाही से चुनाव लड़ा था और उनकी जमानत जब्त हुई थी, इस बार फिर वे टिकट की दावेदरी कांग्रेस की ओर से कर रहे थे, पर पार्टी ने जब उनको टिकट नहीं दी तब उन्होंने बगावत करते हुए जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब उनको पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

इसके पहले मरवाही में विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 27 दावेदारों ने एक जुटता दिखाई थी, पर गुलाब सिंह राज के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चले जाने के बाद इन 27 लोगों में भी फूट पड़ गई, जिसमें से कुछ वापस कांग्रेस में ही रह गए जबकि इनमें से कुछ ने गुलाब सिंह राज का समर्थन किया। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि अभी भी कांग्रेस में रहकर लोग गुलाब राज के संपर्क में है और उनके लिए काम भी कर रहे हैं जो कि कांग्रेस के लिए परिणाम को प्रभावित करने वाला भी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

Related posts:

error: Content is protected !!