नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मैच में पहल बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम के स्टार ओपनर इब्राहिम जादरान ने तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इब्राहिम ने 21 साल की उम्र में कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा।
इब्राहिम ने शतक जड़ने के साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
Ibrahim Zadran बने World Cup के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए शतक जमाने वाले पहले बैटर
दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान के लिए विश्व कप में इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनसे पहले यह कारनामा रहमत शाह ने किया था, जिन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाया था। रहमत टेस्ट में अफगानिस्तान की तरफ से सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इब्राहिम जादरान ने 21 साल की उम्र में शतक जड़ा और वह ऐसा करने वाले विश्व कप के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। 21 साल और 330 दिन की उम्र में इब्राहिम ने वनडे विश्व कप का शतक जमाया। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 साल और 106 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ 2011 में शतक जमाया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 300 दिन की उम्र में वनडे विश्व कप का शतक जड़ा था।
ODI विश्व कप में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
20 वर्ष 196 दिन – पॉल स्टर्लिंग, 2011
21 वर्ष 76 दिन – रिकी पोंटिंग,1996
21 वर्ष 87 दिन – अविष्का फर्नांडो, 2019
21 वर्ष 330 दिन- इब्राहिम जादरान, 2023
22 वर्ष 106 दिन – विराट कोहली, 2011
22 वर्ष 300 दिन – सचिन तेंदुलकर, 1996