नई दिल्ली. BGMI गेम बहुत से लोगों द्वारा खेला जाता है। ऐसे में प्लेयर्स के लिए नए आउटफिट, स्किन और रिवॉर्ड के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ती है। इसलिए रॉयल पास आपके काम आ सकते हैं, क्योंकि यह इन सभी खास रिवॉर्ड को आसानी से पाने का तरीका है।
BGMI ने #WearYourCred नाम से एक कॉन्टैस्ट की धोषणा की है, जिसमें भारतीय गेमर्स को फ्री में एक रॉयल पास पाने का मौका मिल सकता है। ये A3 रॉयल पास है , जो केवल 250 लकी पार्टिसिपेंट को मिलेगा। इसमें आपको बहुत से खास एक्सक्लूजिव रिवॉर्ड मिल सकते हैं।
BGMI फ्री रॉयल पास
गेमिंग कंपनी ने गेमर्स को कुछ स्टेप्स बताए है, जिसको फॉलो करके वो आसानी से रॉयल पास पा सकते हैं। हमने आपके लिए इन सभी स्टेप्स को यहां बताया है।
मगर इससे पहले आपको जान लेना चाहिए की ये ऑफर केवल 2 दिनों यानी 26 अगस्त तक ही वैलिड है।
जैसा कि हम बता चुके है कि ये एक लकी ड्रॉ की तरह है , इसलिए केवल 250 पार्टिसिपेंट्स को ही इसका फायदा होगा।
इस पास की कीमत 720UC ( BGMI currency) यानी 900 रुपये होगी।
फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले आपको BGMI को Instagram पर @battlegroundsmobilein_official के जरिए फॉलो करना होगा।
इसके बाद पजल को सुलझाएं और सही ऑर्डर में रखकर छुपी हुआ स्किन को सामने लाएं।
अब अपने सुलझाए पजल का स्क्रीनशॉर्ट लेकर उसे #WearYourCred के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें।
इसके बाद दिए गए Google फॉर्म पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट का लिंक शेयर करें।
वेरिफिकेशन के लिए अपना नाम और BGMI आईडी जरुर भरे।