रायपुर. छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इस मतदान में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोकी थी। जिसके बाद अब दोनों पार्टियों ने बड़ी बहुमत के साथ जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा है।
पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर दिख रही थी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है, छत्तीसगढ़ एक बार फिर से सुशासन और विकास की ओर बढ़ेगा। भूपेश की सारी घोषणाएं और दावे हवा में रहे है।
दीपक बैज के आपरेशन लोटस वाले बयान पर कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस डरी और घबराई हुई है और अब वो दिखने लगा है, जनता ने अपना जवाब दे दिया है ये घबराहट उसी को लेकर है।