छत्तीसगढ़ : नप गया रिश्वतखोर पटवारी, कलेक्टर ने किया निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था Video, फिर गिरी सस्पेंशन की गाज…

गौरेल-पेंड्रा-मरवाही. घूसखोर पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। आरोपी पटवारी का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा था जिसके बाद प्रशासन की यह कार्रवाई सामने आई है।



आपको बता दें कि जिले के पेंड्रा तहसील के बंधी गांव का पटवारी विजय प्रताप सिंह का 4 हजार की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल वायरल हुआ था, जिसमें पटवारी विजय प्रताप सिंह पेंड्रा के रहने वाले किसान विनोद अग्रवाल से जमीन की चौहद्दी बनाने के नाम पर 4000 की रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि पटवारी भूमि के चौहद्दी के बदले घूस मांग रहा था, जिससे किसान परेशान होकर वीडियो बना लिया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जांच के बाद पटवारी को निलंबित तो कर दिया है पर जिले में पटवारियों की रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। राज्य शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर राज्य कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है। आचार संहिता में भी पटवारी कार्य के बदले खुले आम अवैध वसूली करने में लगे है। इसके पहले भी कलेक्टर ने बड़े झाड़ का जंगल मद की जमीन के घोटाले के मामले में एक पटवारी को निलंबित किया था, पर इतने बड़े मामले के बावजूद उसकी कुछ दिनों में ही बहाल कर दिया गया था. ऐसे में भ्रष्टाचार जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

error: Content is protected !!