Coconut Milk: कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें नारियल दूध से बनी ये डिशेज

नारियल को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. आपने नारियल से कई तरह की रेसिपीज बनाई होगी. लेकिन क्या आपने नारियल दूध (Nariyal Doodh) से बनने वाली डिश का स्वाद चखा है. आपको बता दें कि नारियल दूध को कई तरह की डिश में इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि ये स्वाद और सेहत से भरपूर होता है. इसमें एंटी-वायरल और एंटीबैक्टीरियल कंपाउंड होता है, जो शरीर को वायरस या बैक्टीरिया से बचाने में मदद कर सकता है. तो चलिए जानते हैं नारियल दूध से बनने वाली रेसिपीज.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

नारियल दूध से बनने वाली रेसिपीज-
1. कोकोनट मिल्क सूप-

सर्दियों के मौसम में सूप पीने का एक अलग ही मजा है. आज हम आपको एक यूनिक सूप रेसिपी के बारे में बता रहे हैं. कोकोनट मिल्क सूप एक स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर सूप है, जिसमें लहसुन और रेड अनियन के साथ वेजिटेबल स्टॉक पम्पकीन और कोको​नट मिल्क का स्वाद मिलेगा.

2. कोकोनट मिल्क पैनाकोटा-

कोकोनट मिल्क पैनाकोटा रेसिपी को शायद ही कोई हो जो पसंद न करें. य​ह एक क्लासिक इटैलियन डिजर्ट है, जिसे जिलेटिन और क्रीम से बनाया जाता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

3. कोकोनट खीर-

कोकोनट मिल्क से बनी खीर दिखने में पयसम जैसी लगती है, जो ज्यादातर दक्षिण भारतीय घरों में बनाई जाती है. कोकोनट खीर बनाने में काफी आसान है.

नारियल दूध के सेवन से वजन को कम करने में भी मदद मिल सकती है.

नारियल दूध का सेवन करने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. नारियल दूध को हार्ट के मरीजों के लिए अच्छा माना जाता है.

error: Content is protected !!