Press "Enter" to skip to content

Coconut Milk: कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें नारियल दूध से बनी ये डिशेज

नारियल को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. आपने नारियल से कई तरह की रेसिपीज बनाई होगी. लेकिन क्या आपने नारियल दूध (Nariyal Doodh) से बनने वाली डिश का स्वाद चखा है. आपको बता दें कि नारियल दूध को कई तरह की डिश में इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि ये स्वाद और सेहत से भरपूर होता है. इसमें एंटी-वायरल और एंटीबैक्टीरियल कंपाउंड होता है, जो शरीर को वायरस या बैक्टीरिया से बचाने में मदद कर सकता है. तो चलिए जानते हैं नारियल दूध से बनने वाली रेसिपीज.



इसे भी पढ़े -  Upcoming Cars in January 2024: नये साल की शुरुआत में बाजार में आएंगी ये 4 नई कारें, जानिए किन खूबियों से होेंगी लैस

नारियल दूध से बनने वाली रेसिपीज-
1. कोकोनट मिल्क सूप-

सर्दियों के मौसम में सूप पीने का एक अलग ही मजा है. आज हम आपको एक यूनिक सूप रेसिपी के बारे में बता रहे हैं. कोकोनट मिल्क सूप एक स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर सूप है, जिसमें लहसुन और रेड अनियन के साथ वेजिटेबल स्टॉक पम्पकीन और कोको​नट मिल्क का स्वाद मिलेगा.

2. कोकोनट मिल्क पैनाकोटा-

कोकोनट मिल्क पैनाकोटा रेसिपी को शायद ही कोई हो जो पसंद न करें. य​ह एक क्लासिक इटैलियन डिजर्ट है, जिसे जिलेटिन और क्रीम से बनाया जाता है.

इसे भी पढ़े -  IPL 2024: MS Dhoni से ज्यादा है इन कप्तानों की सैलरी, देखिए आईपीएल के सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट

3. कोकोनट खीर-

कोकोनट मिल्क से बनी खीर दिखने में पयसम जैसी लगती है, जो ज्यादातर दक्षिण भारतीय घरों में बनाई जाती है. कोकोनट खीर बनाने में काफी आसान है.

नारियल दूध के सेवन से वजन को कम करने में भी मदद मिल सकती है.

नारियल दूध का सेवन करने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. नारियल दूध को हार्ट के मरीजों के लिए अच्छा माना जाता है.

Related posts:

इसे भी पढ़े -  अमेरिका में 15 वर्ष के किशोर को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जुर्म जानकर कांप उठेगा कलेजा!
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!