IND vs NED Highlights: दिवाली पर टीम इंडिया ने दिया देश को जीत का तोहफा, नीदरलैंड्स को एकतरफा मैच में इतने रनों से रौंदा

India vs Netherlands Highlights World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। भारत से मिले 411 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 250 रन बनाकर ऑलआउट हुई।



भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा और कुलदीप की झोली में भी दो-दो विकेट आए।

इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 128 रन की नाबाद पारी खेली, तो केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 102 रन जड़े। रोहित, शुभमन और विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

IND vs NED : टीम इंडिया ने 160 रन से दर्ज की धमाकेदार जीत
रोहित शर्मा ने आखिरी विकेट चटकाते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम को 250 रन पर समेट दिया। भारत ने इस मुकाबले को 160 रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखेगी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!