मुंबई: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। किंग कोहली अब शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट ने 291 मैच की 279वीं पारी में 50वां शतक पूरा किया जबकि सचिन का यहां तक पहुंचने के लिए 452 पारियां लगी थी। विराट ने चंद दिन पहले अपने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
अब 50वां शतक पूरा करने में उन्हें सिर्फ 10 दिन और लगे जबकि सचिन को 48 से 49 के आंकड़े तक पहुंचने में 365 दिन लग गए थे। सिर्फ इतना ही नहीं विराट अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यहां भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया, ‘क्रिकेट के भगवान’ ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।