Janjgir-Champa: आचार संहिता का उल्लंघन, ऑगनबाड़ी सहायिका को किया गया पद से पृथक

जांजगीर-चांपा परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ द्वारा नगर पंचायत शिवरीनारायण वार्ड क्रमांक 06 में पदस्थ आँगनबाड़ी सहायिका  देवी कुमारी कर्ष के द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म घर-घर जाकर भरवाने एवं पार्टी विशेष की प्रचार-प्रसार करने के संबंध में प्राप्त शिकायत प्रमाणित होने से यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129 एवं 134-क एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप तत्काल मूल्यांकन समिति से अनुमोदन उपरान्त ऑगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक किया गया है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि और पशुपालन क्षेत्र महत्वपूर्ण कड़ी के रूप काम करेंगी बिहान की दीदियां : केडी महंत, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

error: Content is protected !!