जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के केरा रोड में दुकान संचालक के घर में चोरी हुई है. घर को सुना देख चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
दरअसल, दुकान संचालक प्रकाश बरेठ, दुकान चला गया था और उसकी मां बाड़ी में फूल तोड़ने गई थी. इसी दौरान घर में अज्ञात व्यक्ति घुस गया और आलमारी से 5 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना के बाद रिपोर्ट लिखाई गई है और में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. मामले में तफ्तीश जारी है.