JanjgirChampa Arrest : अलग-अलग जगहों से 14 जुआरी गिरफ्तार, 24 हजार 5 सौ 80 रुपये जब्त, पामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने भड़ेसर गांव के अलग-अलग जगहों से जुआ खेलने वाले 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 24 हजार 5 सौ 80 रुपये को जब्त किया है. जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि भड़ेसर गांव के अलग-अलग जगहों में कुछ लोग द्वारा जुआ खेला रहा है. मौके पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 14 जुआरी धनेली गांव निवासी शत्रुहन धीवर, रघुनंदन धीवर, श्रीकांत राठौर, जगदेव सूर्यवंशी, भडेसर गांव निवासी संदीप बरेठ, ईश्वर यादव, मनीष यादव, आकाश साहू, सेमरा गांव निवासी आकाश साहू, घनश्याम वैष्णव, राहुल सिंह, संजय यादव, ख़ोखरा गांव निवासी शिवकुमार देवांगन, कुटरा गांव निवासी राधेश्याम कश्यप सभी जुआरियों के कब्जे से 24 हजार 5 सौ 80 रुपये गिरफ्तार करके जब्त किया गया है.

error: Content is protected !!