JanjgirChampa Arrest : जुआरियों की सजी थी महफिल, तभी आ धमकी पुलिस, 8 जुआरी गिरफ्तार, नगद रकम भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मामले में जुआरियों के कब्जे से 9 हजार 4 सौ 70 रुपये को जब्त किया है. मामले में जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है.



पुलिस को सूचना मिली कि अकलतरा और सांकर गांव में जुआरियों की महफिल सजी हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. 5 जुआरी विनोद कोशले, हसन टांडे, देवचरण भारद्वाज, संतोष खैरवार, गिरजाशंकर सोनवानी, सोनदुला गांव के रहने वाले है. 2 जुआरी संजय सिंह, जितेंद्र सिंह अकलतरा के रहने वाले है और 1 जुआरी गजेंद्र सत्यम शांकर गांव के रहने वाला है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाने के मामले में प्रधानपाठक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, DEO ने आदेश जारी किया, सस्पेंड नहीं करने पर उठे सवाल ? लापरवाही करने वाले अन्य शिक्षकों पर हुई थी सस्पेंशन की कार्रवाई...

error: Content is protected !!