JanjgirChampa Big News : दो अलग-अलग घटनाओं में 2 की मौत, 2 बच्ची समेत 6 लोग घायल, अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं दोनों सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज नवागढ़ अस्पताल में किया गया है.



नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश शेंडे ने बताया कि पहली घटना नवागढ़ के नाला के पास की है. जहां 16 साल सोहन कोसले की सड़क हादसे में मौत हुई है. पीछे आ रहे बाइक सवार 3 लोग भी टकराकर घायल हुए हैं. मामले में अज्ञात वाहन चालक के जुर्म दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

दूसरी घटना, खैरताल गांव की है. गिद्धा गांव से दिलीप रात्रे, अपने पिता और 2 बेटी के साथ बरगांव जा रहा था. खैरताल गांव में अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में दिलीप रात्रे की मौत हो गई. घटना में बाइक में सवार अन्य 3 लोग घायल हुए हैं. इस मामले में भी अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

 

 

error: Content is protected !!