जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव की शराब दुकान के 2 गार्ड की हत्या के मामले में 20 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली है और SP ने सुराग बताने वाले को 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की है. 4 और 5 नवम्बर को 2 गार्ड की हत्या हुई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार तफ़्तीश कर रही है.
हत्या का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें टंगिया से ताबड़तोड़ वार करते बदमाश दिख रहा है, जो नकाब पहना है. इधर, पुलिस की टीम गांव-गांव जा रही है और CCTV फुटेज को दिखा रही है, जिसमें हत्या करते बदमाश कैद हुआ है.
तमाम कोशिश के बाद भी जब पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिला तो SP ने सुराग बताने वाले को 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की है. दूसरी ओर, पुलिस द्वारा संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है और 15 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, सिवनी गांव की 4 और 5 नवम्बर की रात शराब दुकान के बाहर सोए 2 गार्ड यदुनन्दन पटेल और जयकुमार सूर्यवंशी की हत्या हुई है. इस घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. वारदात के बाद पुलिस की टीम, बदमाश का सुराग जुटाने जुटी हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ 20 दिन बाद भी खाली है, जिसके बाद SP ने सुराग बताने वाले को 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की है.