JanjgirChampa News : मार्शल आर्ट्स के महान खिलाड़ी मास्टर ब्रूसली का 83 वीं जयंती समारोह जिला कराते संघ के खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल परिसर कुटरबोड़ पामगढ़ में मार्शल आर्ट्स के महान खिलाड़ी मास्टर ब्रूसली का 83 वी जयंती समारोह जिला कराते संघ के खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष वरुण पाण्डेय उपस्थित रहे, इस अवसर पर मास्टर ब्रूसली के चित्र पर पुष्पांजलि एवं केक काटकर जयंती मनाया गया.



वरुण पाण्डेय ने कहा कि ब्रूसली विश्व के ऐसे हस्तियों में सुमार हैं जिन्होंने ता उम्र मार्शल आर्ट्स की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया, विषम परिस्थितियों के बावजूद 9 बार विश्व चेम्पियन का खिताब अपने नाम किया था, ग़रीबी से लड़कर मार्शल आर्ट्स खेल हॉलीबुड फिल्मों में प्रसिद्धि सुपर स्टार अवार्ड उनकी कठोर परिश्रम अदम्य साहस और लगन का परिणाम है, दुनियाभर में मार्शल आर्ट्स की लोकप्रियता का एक मात्र कारण ब्रूसली आज भी बने हैं और सदैव रहेंगे, वे एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व के धनी थे,

उनका जन्म 27 नवम्बर 1940 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सेनफ्रांसिस्को के चाइना टाउन नामक उपनगर में हुआ था, आज के बच्चे, युवा, युवतियां जिस मार्शल आर्ट्स के दिवाने है और उसे सीखना चाहते हैं क्योंकि ब्रूसली की जो चुस्ती फुर्ती और मारक क्षमता के कारण उन्हें आज भी मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी ब्रूसली को अपना आदर्श मानते हैं,

इस अवसर पर कोच सेंसेई रूखमणी रानू और हिमांशु पटेल , लक्ष्य थवाईत , मयंक सोनी, कृष्णा काटे, गौरव रत्नाकर ,अनिकेत साहू , विकाश खरे , प्राची कुटियारे , इंकिता खरे, अनिका गढ़वाल , भूकिमा कुर्रे , दीपशिखा कुर्रे , प्रतिभा कुर्रे , दृष्टी अनंत , अंश खूंटे, नैतिक , आयुष अनंत , वैदही शुक्ला , , प्रवीण कुर्रे ,सतनाम सिंह, लवीश कुर्रे , अभिनीत कुर्रे उपस्थित रहे, इस अवसर पर डी ए व्ही मुख्यमंत्री स्कूल के राज्य स्तर पर चयनित कराटे खिलाड़ियों की सूची जो कि 29 नवम्बर को डी ए व्ही दर्री खुर्द तखतपुर जिला बिलासपुर में भाग लेंगे की सूची जारी किया गया ।

error: Content is protected !!