Lakshmi Puja : धन की देवी को पसंद हैं ये खास फूल, जानिए किस फूल को चढ़ाते ही मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा

हिंदू धर्म में आक के फूल और पेड़ को बहुत शुभ माना गया है. आक के फूल भगवान शिव और धन की देवी लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. भगवान शिव और धन की देवी मां लक्ष्मी पर आक के फूल चढ़ाना बहुत फलदाई होता है. दीवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा में आक का फूल चढ़ाना बहुत शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. आक के उपाय (Upay of Aak) आर्थिक तंगी, रोग, कलेश और कर्ज से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं आक के उपाय.



मां लक्ष्मी के समक्ष अर्पित करें आक के फूल
धन की देवी लक्ष्मी को आक के फूल अत्यंत प्रिय हैं. अगर काफी मेहनत के बाद भी आप आर्थिक संकट में घिरे हुए हैं तो इस दीवाली पर धन की देवी लक्ष्मी पर आक के फूल चढ़ाने से लाभ हो सकता है.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

धन की समस्या
धन की समस्या और आर्थिक तंगी दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर आक की जड़ को काले कपड़े में बांध कर लटका देना चाहिए.

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
लक्ष्मी जी के लिए जलाए गए दीये में आक के पौधे की रूई की बत्ती लगाने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और धन संपत्ति की परेशानी दूर हो जाती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

कलेश
घर से लड़ाई-झगड़ा और कलेश दूर करने के लिए आक के पौधे की जड़ को लाल रंग के कपड़े मे बांधकर घर में रख देना चाहिए.

सेहत
घर में अगर कोई बच्चा लंबे समय से बीमार चल रहा हो तो आक के 11 फूलों की माला तैयार कर बच्चे के गले में पहना देना चाहिए. इससे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो सकता है.

error: Content is protected !!