NZ vs SL: न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने Sri Lanka के टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस, World Cup में हासिल किया बड़ा मुकाम; बने नंबर 1 गेंदबाज

आईसीसी विश्व कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड की टीम का सामना श्रीलंकाई टीम से हो रहा है। इस मैच में पहले न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही।



न्यूजीलैंड टीम की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult 50 ODI World Cup Wickets) ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर अपनी टीम को धांसू शुरुआत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वनडे विश्व कप के इतिहास में 50 विकेट लेने वाल ट्रेंट बोल्ट पहले कीवी गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : टेमर गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा आयोजित, सरपंच चंद्रकुमार सोनी होंगे शामिल

Trent Boult बने ODI World Cup में 50 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुसल परेरा ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के आगे श्रीलंकाई टीम का टॉप ऑर्डर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक सका।

उन्होंने एक के बाद एक विकेट्स लेकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की सैर कराई। इन विकेट्स को हासिल करते ही ट्रेंट बोल्ट ने विश्व कप में इतिहास रच दिया। वनडे विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के कप्तान कुसल मेंडिस का विकेट लेकर अपने विश्व कप के इतिहास में 50 विकेट पूरे किए।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

इसके साथ ही ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 50 विकेट हासिल किए हैं। इस ख़बर को लिखे जाने तक ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप में 52 विकेट पूरे कर लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठें गेंदबाज बने हैं।

उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के चामिंदा वास का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं। वहीं, उनसे पहले ऐसा कारनामा वसीम अकरम (55विकेट ), लसिथ मलिंगा (56 विकेट), मिचेल स्टार्क (5 विकेट), मुथैया मुरलीधरन (68 विकेट), और ग्लेन मैकग्राथ (71विकेट) भी कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

error: Content is protected !!