सक्ती. चंद्रपुर स्थित एसबीआई शाखा में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया है. बदमाश खिड़की में लगे रॉड को काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और सीपीयू एवं डीवीआर को तोड़फोड़ की है. चोरी करने बदमाश असफल रहे हैं. मामले में चंद्रपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
चंद्रपुर टीआई भारद्वाज सिंह ने बताया कि चंद्रपुर के एसबीआई शाखा में अज्ञात बदमाशों ने रात में खिड़की की रॉड को काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और बैंक के अंदर रखे सीपीयू और डीवीआर को तोड़ दिया है. बैंक में चोरी करने बदमाश असफल रहे हैं. फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.