गिनते रह जाएंगे खूबियां. दुश्मन के जंगी जहाजों को तबाह करेगी ये भारतीय क्रूज मिसाइल, जानिए खूबियां…

भारत ऐसी मिसाइल तैयार कर रहा है जो पलभर में दुश्मन के जंगी जहाजों को तबाह कर देगी. यह भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाएगी. यह एक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) बना रहा है.



 

 

 

इसके बाद खासतौर पर चीन जैसे देशों को कोई कदम उठाने से पहले सोचना होगा क्योंकि ड्रैगन समुद्र के रास्ते से कई बार जंगी जहाज से भारत की जासूसी करने की कोशिश कर चुका है.

 

 

 

इस सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का नाम NASM-MR है. इसे मीडियम रेंज की नेवल एंटी-शिप मिसाइल बताया गया है. 5 पाॅइंट में जानिए यह दुश्मन के जंगी जहाज को तबाह करने में कितनी ताकतवर है.

 

 

 

 

डीआरडीओ जल्द ही सब-सोनिक क्रूज मिसाइल NASM-MR की टेस्टिंग करेगा. यह मीडियम रेंज की मिसाइल है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 150 से 350 किलोमीटर बताई गई है. यानी ये इतनी दूरी में दुश्मन को तबाह करने में सक्षम होगी. इसकी तैनाती के बाद भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

 

 

 

 

खास बात है कि यह मिसाइल दुश्मन के जंगी जहाज पर हमला करने के लिए 50 मीटर से 4 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक जाएगी और फिर कहर बनकर गिरेगी. हमला करने के लिए इसे ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करेगा रॉकेट प्रोपेलेंट. रॉकेट प्रोपेलेंट और टर्बोफैन इसे स्पीड देंगे.

 

 

 

15 से 17 फंटी लम्बी इस सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का वजन 750 किलो है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें बूस्टर का भी इस्तेमाल किया गया है. इस मिसाइल में 150 किलो के वॉरहेड को लगाया जा सकेगा. इसका व्यास 1.8 फीट बताया जा रहा है.

 

 

 

बदला जा सकेगा टार्गेट:

यह 988 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टार्गेट की ओर जाएगी. सबसे खास बात है कि हमला करते वक्त अगर टार्गेट ने अपनी जगह बदल दी है तो मिसाइल भी अपनी दिशा में बदलाव कर सकेगी यानी इसका निशाना अचूक होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

 

 

 

कहां होगी तैनाती:

इसे सैटेलाइट गाइडेंस और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इसकी तैनाती HAL तेजस फाइटर जेट, युद्धपोत और भविष्य में TEDBF जैसे फाइटर जेट पर की जा सकती है. इसकी तैनाती के जरिए भारत के तटीय इलाके सुरक्षित किए जा सकेंगे. यह इनके लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगी.

 

 

 

एक और मिसाइल तैयार हो रही

यह खास तरह की हॉर्पन क्लास वाली एंटी-शिप मिसाइल है. इसे मीडियम रेंज पर मौजूद दुश्मन को बर्बाद करने में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान और चीन से सुरक्षा देगी. इसके अलावा भारतीय नौसेना के लिए एक और मिसाइल तैयार की गई है, जिसका नाम है रुद्रम. इसका इस्तेमाल दुश्मन पर हवाई हमले के लिए किया जा सकेगा. इन मिसाइलों की तैनाती से भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होगा और दुश्मन वॉरशिप से हमला करने से पहले दो बार सोचेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!