जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में सुपरवाइजर के किराए के मकान से सोने-चांदी सहित लाखों की चोरी हुई है. मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है. चोर ने घर को सूना देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.



सुपरवाइजर चन्द्रकुमार पटेल ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि वह अकलतरा में किराए के मकान में रहता है. इसी दौरान वह किराए के मकान में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ गांव गया था. जब वह गांव से वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर से आलमारी में रखे सोने-चांदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.






