सक्ती. सक्ती के वार्ड 4 में लड़ाई करने से मना करने पर गाली-गलौज, मारपीट कर युवक पर धारदार वस्तु से वार किया गया है. घटना से युवक को चोट आई है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपी शंकर सिदार और लतेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
दरअसल, रिपोर्टकर्ता अरुण केंवट के चचेरे भाई अनिल केंवट से शंकर सिदार और लतेल विवाद कर रहे थे. जब रिपोर्टकर्ता ने विवाद करने से मना किया तो आरोपी तैश में आ गए और गाली-गलौज, मारपीट करते हुए दोनों आरोपियों ने धारदार वस्तु से उस पर वार कर दिया. घटना से उसे चोट आई है. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.