IPL 2024 Auction: डूब गई आशा की किरण! 13 प्लेयर्स जिनका करोड़ों में था बेस प्राइस; अब उनका ऑक्शन लिस्ट से गायब हुआ नाम

आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां कई युवा खिलाड़ी अपना खेल दिखाकर लाइमलाइट में आते है, तो वहीं, कुछ सीनियर प्लेयर्स को वापसी करने का मौका मिलता है। इस मंच पर हर सीजन अलग-अलग प्लेयर्स को चमकते हुए देखा जाता है।



इस वक्त आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है, जिसके लिए कुल 333 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट हुए है। ऑक्शन 2024 (IPL 2024 Auction) के लिए जारी हुए लिस्ट में ऐसे कुल 13 प्लेयर्स भी रहे, जिनका नाम लिस्ट से गायब देख हर कोई हैरान रह गया। इन प्लेयर्स का बेस प्राइस करोड़ों रुपये में था। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन प्लेयर्स के नाम।

IPL 2024 Auction: इन 13 प्लेयर्स का आईपीएल ऑक्शन लिस्ट से गायब हुआ नाम

1. डार्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस

2. केन रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया)-1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

3. कॉलिन इनग्राम (साउथ अफ्रीका)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

4. मार्टिन गप्टिल(न्यूजीलैंड)- 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस

5. डेविड मलान(इंग्लैंड)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

6. मर्चेंट डी लांगे (साउथ अफ्रीका)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

7. केदार जाधव (भारत)- 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस

8.कोरी एंडरसन(न्यूजीलैंड)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

9.डेनियल वॉरेल(ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

10. मोइसिस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

11. एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)- 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस

12.क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस

13. टॉम बैंटन (इंग्लैंड)- 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस

IPL 2024 Auction में इतने प्लेयर्स पर लगेगी बोली

बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई में 19 दिसंबर को होना है, जिसमें कुल 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी प्लेयर्स हैं। नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों में 116 कैप्ड और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। 23 प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, जबकि 13 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है।

error: Content is protected !!