Janjgir Big Accident : वाहन ने शख्स को कुचला, मौके पर ही हुई शख्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में NH-49 पर अज्ञात वाहन ने शख्स को कुचल दिया. हादसे में शख्स की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



नवापारा गांव में एक शख्स सड़क में जा रहा था. इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने पोड़ीदल्हा, कटनई, हरदी के हॉस्पिटल, छात्रावास और स्कूलों का किया निरीक्षण, जमीन में बैठकर बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन, स्कूलों में पढ़ाया और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया...

error: Content is protected !!